Menu
blogid : 16 postid : 258

अब सिर्फ बातें ही नहीं, कीजिए और भी बहुत कुछ

राजनीतिक सरगर्मियॉ
राजनीतिक सरगर्मियॉ
  • 67 Posts
  • 533 Comments

मोबाइल की दुनियॉ में नए तकनीक के आगमन के साथ ही एक बिल्कुल नई तस्वीर उभर कर सामने आ रही है. अभी तक जो कुछ सपना सा था वह पूरा होता दिख रहा है. थ्री जी तकनीक से संचार की दुनियॉ में तेज बदलाव आने की संभावना है. थ्री जी तकनीक में स्पैक्ट्रम क्षमता में बदलाव कर मोबाइल फोन की क्षमता को सुधारा गया है. आप इस फोन पर हाई स्पीड इंटरनेट एक्सेस, डाटा वीडियो और सीडी गुणवत्ता की म्यूजिक सेवा  के साथ न्यूज चैनल भी देख सकते हैं. थ्री जी फोन पर व्यक्ति का चेहरा अपने मोबाइल की स्क्रीन पर देखा जा सकता है और अगर बात करने वाले के पास थ्री जी फोन हो, तो एक दूसरे को देखते हुए बात कर सकते हैं.

लेकिन बात इतने तक ही सीमित नहीं है बल्कि इससे काफी आगे की खोज भी हो रही है. चीन इस बात का दावा कर रहा है कि उसने फोर जी तकनीक को विकसित कर लिया है.  फोर जी वायरलैस सेवा की चौथी पीढ़ी है. फोर जी पूरी तरह से आईपी आधारित सेवा होगी. इसमें वॉयस, डाटा और मल्टीमीडिया को समान गति से भेजा और रिसीव किया जा सकेगा.

फोर जी की गति 100 एमबीपीएस होगी, जो कि थ्री जी की तुलना में पचास गुना अधिक होगी. थ्री जी वायरलेस नेटवर्क में 384 केबीपीएस से 2 एमबीपीएस की गति से ही डाटा भेजा जा  सकता है. इस तकनीक की कीमत भी थ्री जी के मुकाबले कम होगी. थ्री जी के मुकाबले फोर जी का डाटा रेट ज्यादा है यानी डाटा का ट्रांसफर तेज गति से किया जा सकेगा.

थ्री जी फैक्ट शीट्

  • तीसरी पीढ़ी की संचार तकनीक
  • गति 384 केबीपीएस से 2 एमबीपीएस
  • आरंभ जापान में वर्ष 2001
  • वाइड एरिया नेटवर्क कांसेप्ट
  • पांच साल पूर्व यह सेवा अमरीका से आरंभ

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh