Menu
blogid : 16 postid : 282

आपको जानकर होगा ताज्जुब लेकिन है बेमिसाल, शादी से पहले पूछें सौ सवाल

राजनीतिक सरगर्मियॉ
राजनीतिक सरगर्मियॉ
  • 67 Posts
  • 533 Comments

पहले तसल्ली करें तब आगे बढ़ें

पहले तसल्ली करें तब आगे बढ़ें

• अपने पार्टनर का रोमांटिक स्तर समझें. जान लें कि वे प्यार और रोमांस के बारे में क्या सोचते हैं. हो सकता है कि आप प्यार जताने में यकीन रखती हों और वे समझने में यकीन रखते हों. समय के साथ यह रिश्ते की समस्या बन सकती है.
• घरेलू कामकाज कई बार रिश्तों में उलझन की एक बडी वजह बन जाते हैं. अपने पार्टनर से जानें कि घर के काम-काज में उनका क्या योगदान हो सकता है और शादी के बाद वे इसमें अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह कैसे करेंगे.
• अपने होने वाले पार्टनर से परिवार की शुरुआत करने के बारे में जरूर डिस्कस करें. उनसे पूछें कि वह कब और कितने बच्चे चाहते हैं?
• अपने गुस्से को शांत कैसे करते हैं?
• क्या वह दूसरे की भूल को भूल समझ कर भुला देते हैं या बातें दिल में लंबे समय के लिए लग जाती हैं?
• ऐसी कौन सी बात है, जिसके लिए वह कभी माफ नहीं कर सकते?
• क्या वह जरूरी मुद्दों पर बात करना पसंद करते हैं या उन्हें खुद तक सीमित रखते हैं?
• क्या वह अपनी गलतियों की जिम्मेदारी ले लेते हैं या उन्हें दूसरों पर डालने की कोशिश करते हैं?
• यदि कोई पुराना रिश्ता दोबारा उनके जीवन में आए तो उनकी प्रतिक्रिया क्या होगी?
• रिश्तों में वह अपना वर्चस्व चाहते हैं या बराबरी में यकीन रखते हैं?
• आपके काम करने से उन्हें कोई आपत्ति तो नहीं? यदि हां तो क्या आप फुल-टाइम जॉब कर सकती हैं?
• क्या वह चाहते हैं कि आप घर में रहकर बच्चे की देखभाल करें?
• क्या वह आपको हाउसवाइफ के रूप में देखते हैं?
• उनके अनुसार बच्चे के लिए आदर्श पढाई-लिखाई का स्वरूप क्या है?
• अगर आप वर्किग होंगी तो वह अपने बच्चे का खयाल किस तरह रखवाना चाहेंगे? अपने बच्चे को वह क्रेश में डालना चाहेंगे या घर में बेबी-सिटर पसंद करेंगे?
• उन्हें कोई वंशानुगत बीमारी तो नहीं? उनके परिवार में कोई बीमारी पीढी-दर-पीढी होती रहती है?
• क्या वह कोई डाइट प्लान फॉलो करते हैं?
• आपकी उच्च शिक्षा के बारे में उनकी क्या राय है? अगर आप दोबारा पढाई करना चाहें तो क्या उनकी इजाजत होगी?
• बच्चों की शिक्षा के बारे में उनकी क्या राय है? वे उन्हें हॉस्टल भेजना चाहेंगे? इसके अलावा उनसे धार्मिक शिक्षा के पहलुओं को भी डिस्कस कर लें.
• क्या वे बच्चों की शिक्षा में खुद भी हिस्सेदार बनेंगे?
• अपने दोस्तों के साथ शादी के बाद उनका कैसा रिश्ता रहेगा?
• लडकियों के साथ उनकी कितनी दोस्ती रहती है?
• अपनी महिला मित्रों के साथ शादी के बाद उनका कैसा रिश्ता रहेगा?
• क्या शादी के बाद आप अपने दोस्तों से संबंध बनाए रख सकती हैं?
• आपके दोस्तों के साथ रिश्ते को किस हद तक पसंद करेंगे वे?
• जब आपके दोस्त घर आएंगे, तब उनका क्या रवैया होगा?
• उनके अनुसार पति का रोल रिश्ते को निभाने में क्या होता है?
• पत्नी का रोल क्या होता है?
• यदि वे किसी के साथ कुछ गलत करें तो क्या अफसोस जताते हैं?
• क्या वे कभी अपशब्दों का प्रयोग करते हैं?
• यदि अपने रिश्ते में कोई दिक्कत आ जाए तो वे उसे कैसे सुलझाएंगे?
• मानसिक, शारीरिक व भावनात्मक उत्पीडन की उनकी परिभाषा क्या है?
• उनकी परवरिश किस तरह के माहौल में हुई?
• उनके अंदर कौन सी आदत ऐसी है जिसे वे पारिवारिक कह सकते हैं?
• अपने परिवार के साथ उनकी केमिस्ट्री कैसी है?
• क्या वे एबॉर्शन में यकीन रखते हैं?
• होमोसेक्सुअलिटी के बारे में उनकी क्या राय है?
• क्या उनके कोई सेक्सुअल पार्टनर्स रहे हैं?
• क्या उन्होंने कभी किसी रिश्ते में बेईमानी की है?
ऊपर दिए गए प्रश्नों को देखने के बाद ऐसे अन्य कई सवाल होंगे जो आपको याद आ सकते हैं. बस कीबोर्ड पकड़िए और शुरू कर दीजिए नए-नए सवालों को उठाना.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh